English Classes For IAS RAS RJS ADJ ,Teacher and Other Competitive Examinations

Tuesday, 31 October 2017

IAS Main 2017 ENG. Comp. Exam Date 1st Nov. कुछ संभावित महत्वपूर्ण प्रश्न

IAS Main Exam 2017 ENGLISH Comp.
1st Nov 2017 को आयोजित होगा , कुछ संभावित महत्वपूर्ण प्रश्न

IAS Main परीक्षा के अंग्रेजी अनिवार्य प्रश्न पत्र में कुल 5 प्रश्न होते हैं। जिसमें पहला प्रश्न 100 अंको का निबन्ध 600 शब्द सीमा का होता है। दिये गये ऑप्शन में से किसी एक टॉपिक को चुनकर निबन्ध  लिखना होता है। दूसरा प्रश्न 75 अंकों का गद्यांश होता है और तीसरा प्रश्न प्रेसिज राइटिंग का 75 अंकों का होता है।

चौथा और पांचवा प्रश्न  अंग्रेजी ग्रामर के होते हैं जिनमें प्रत्येक में 25 – 25 प्रश्न एक एक अंक के होते हैं। आज हम परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ नमूने के प्रश्नों को दे रहे हैं जिससे विद्यार्थी को ज्ञात हो जाए कि कैसे प्रश्न मुख्य परीक्षा में आ सकते हैं।

4. (a) Rewrite the following sentences after making necessary corrections.

(1) The behaviour of Seema is too much  painful.
(2) Wherever the mother goes. The child will follow.
(3) Divya and Rudraksh are intelligent students but the former is more intelligent than the later.
(4) If I had there, the problem would have been solved.
(5) I look forward to meet my beloved.
(6) Being too costly for her she could not buy the computer.
(7) I have prepared fifteen Test Series for three months ago.
(8) My two friends pointed out each other merits and demerits before the teacher.
(9) I doubt that she will marry me.
(10) The only book which you have purchased today is in demand now-a-days.

4. (b) Supply the missing word :

(1) There was nothing -------- was breakable.
(2) She used to write me letters _________ blood.
(3) It is _____ who have taught you.
(4) Mount Everest is 8848 metres _____ sea level.
(5) Since 1990, there ________ no earth quakes here.

5.(A) Rewrite each of the following sentences as directed without changing the meaning.

(1) But for your interference, everything would have gone smoothly on. (Change into a Complex sentence)
(2) Nobody will dare to beat me, __________________ ? (Supply an appropriate Question tag)
(3) Sanjay is too intelligent not to pass the exam. (Rewrite the sentence removing “too ---- to”)
(4) She was let go (Change into Active voice)
(5) God wished that there should be light and there was light. (Change into Direct Speech)
(6) As the main point has been gained, success is certain. (Change into a simple sentence)
(7) Mr. Kapil is absent today. Do you know the reason? (Combine the following sentences by using Noun clause)
(8) What sweet delight a quiet life brings! (Change into a assertive sentence)
(9) It always pours when it rains. (Change into a negative sentence)
(10) She is more wicked than most other girls. (Rewrite the sentence using the superlative degree)


5.(B) Use the following words to make sentences that bring out their meaning clearly.

(1) Datum
(2) Abominate
(3) Bumptious
(4) Canonical
(5) Fusion


5.(C) Choose the appropriate word to fill in the blanks:

(1) He is not _______ to making a profit (adverse /averse)
(2) Some European countries follow an _____ approach. (alternate /alternative)
(3) Ram Rahim was ______ for his crimes. (censored / censured)
(4) This income is shared out equally______ the population. (among / amongst)
(5) Only peaceful dialogue between India and Pakistan can ________ tension. (defuse /diffuse)

5.(D) Use these idioms/phrases in sentences of your own to bring out their meaning clearly.

(1) Halcyon Days –
(2) Once in a blue moon
(3) All at sea
(4) Face the music
(5) Swan Song

 
#ANSWERS
●.4 (A)

1. The behaviour of Seema is much too painful.
2. ……….. , the child follows.
3. ……….. , than the latter.
4. If I had been there, ………
5. I look forward to meeting ………
6. The computer being too costly for her, she could not buy it.
7. ……….., since three months ago.
8. My two friends pointed out each other’s merits ………
9. I doubt if/whether she ………..
10. The only book that you ……..

●. 4 (B)

1. but
2. in
3. I
4. above
5. have been

●.5 (A)

1. If you had not interfered, everything would have gone ………
2. Will they ?
3. Sanjay is so intelligent that he can pass the exam.
4. I let her go.
5. God said, “ Let there be light ’’, and there was light.
6. The main point having been gained, success is certain.
7. Do you know why Mr. Kapil is absent today?
8. A quiet life brings very sweet delight.
9. It never rains but it pours.
10. She is one of the most wicked girls.

●.5 (B)
1. While conducting my study, I needed one more piece of datum to prove my theory.
2. Since I abominate liver, I will starve to death before I eat it.
3. She is so bumptious that I avoid her at night.
4. There is no canonical way of producing poetry, since every poet has his own set of rules for writing.
5. As the seasons changed, the weather seemed to be a fusion of both summer and fall.

●. 5 (C)
1. Adverse
2. alternative
3. censured
4. amongst
5. diffuse

●.5.(D)
1. Peaceful days , Sent.- The investor had halcyon days in the mid 1990s when the economy was booming at a rapid pace.
2. Very rarely, Sent.- Bhavesh Chouhan lives in Kota, I get to meet him once in a blue moon.
3. A state of complete disorder, Sent.- The people were all at sea when the P.M. of India announced the demonetization drive.
4. To accept punishment for something you have done, Sent.- Sooner or later Honey will have to face the music, she can’t keep running away all the time.
5. Last creation, Sent.- ‘Lament’ was the swan song of  P.B.Shelley.

👍👍👍👍  BEST OF LUCK  👍👍👍👍

Yogendra Barthunia
Divya Rudraksh Institute Of English
Jaipur, Rajasthan
PH - 8233955973 , 7976022816

Note -- RAS Main Exam 2017 Original Test Series ( ENGLISH - Full Syllabus and Topic wise ) are available.

Monday, 30 October 2017

IAS Main 2017 General Studies Paper - 1 & 11

IAS Main Exam 2017
General Studies Part - 1st  And  2nd

आज 30 अक्टूबर 2017 को IAS main के दो प्रश्न पत्र
General Studies Part 1st and Part 2nd सम्पन्न हुए हैं।

GS -1st में Indian Heritage and Culture , History and Geography of the world and society से सम्बंधित प्रश्न पूछे गये हैं।
GS -2 में Governance , Constitution , Polity , Social justice and International Relation से सम्बंधित प्रश्न पूछे गये हैं। कुछ प्रश्न जो 10 अंक के हैं उन्हें 150 शब्दों में तथा जो 15 अंक के हैं उन्हें 250 शब्दों में लिखना था।

आशा है, आप सभी अपनी और से बेहतर उत्तर लिखकर आये होंगे। लगभग तेरह से साढ़े तेरह हजार के बीच विद्यार्थी IAS Main 2017 की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। और हिन्दी माध्यम के जितने भी विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं उनमें से लगभग 80% विद्यार्थी आगामी 1 नवम्बर को होने वाले अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त नहीं करने के कारण दौड़ से बाहर हो जाएंगे। जैसा कि प्रतिवर्ष होता है।
 
खैर यहाँ पोस्ट लिखने का उद्देश्य यह है कि ये साढ़े तेरह हजार विद्यार्थी GS -1st and 2nd में  जो 150 और 250 शब्दों में उत्तर लिख कर आये हैं उसका मूल्यांकन कैसे होगा कि उन्होंने कितना सही लिखा है और कितना गलत । उन्हें क्या और लिखना चाहिये था , और क्या लिखने से बचना चाहिये था। सही उत्तर क्या होना चाहिये ???

विद्यार्थियों की इन सब शंकाओं का समाधान कौन करेगा ???  क्या वे शिक्षक या कोचिंग संस्थान भी नहीं करेंगे जहाँ वे पढ़े हैं ??? जहाँ उन्होंने हजारों लाखों रुपये फीस जमा करायी है। मेने अपनी पिछली दोनो पोस्ट में भी यही सवाल उठाया है कि ये सभी शिक्षक और संस्थान ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की तो उत्तर कुंजी अपनी साइट पर और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो फिर निबंधात्मक प्रश्नों की उत्तर कुंजी क्यों जारी नहीं करते ??? उस समय ये क्यों चुप्पी साध लेते हैं या किसी बिल में घुस जाते हैं ???

मैं इस पोस्ट में ज्यादा बातें फिर से नहीं दोहराऊंगा , इस विषय पर मेरी पिछली पोस्ट आप सभी विद्यार्थी मेरी fb आईडी
Yogendra Barthunia Divya Rudraksh पर जाकर पढ़ सकते हैं।

पोस्ट को समाप्त करने से पहले फिर कहना चाहता हूं कि जो भी विद्यार्थी IAS RAS MPPSC या UPPSC की परीक्षा दे रहे हैं या जो अगले Attempt के लिये तैयारी कर रहे हैं वे उन शिक्षक या संस्थान जो IAS RAS MPPSC या UPPSC की तैयारी करवा रहे हैं ,  के पास ये पेपर लेकर जाएं और उनसे उत्तर कुंजी की मांग करें ,  जिससे आप मूल्यांकन कर सको की आप कितना सही लिख कर आये हो । 

साथ ही ये भी मूल्यांकन हो जाएगा कि जिन शिक्षक या संस्थान से आप पढ़ रहे हो वो #स्वयं इन प्रश्नों के उत्तर लिखने में सक्षम भी हैं या नहीं । यदि नहीं तो भविष्य आपका है और समय अमूल्य है   , स्वयं विचार करें।

Yogendra Barthunia
Divya Rudraksh Institute of English
Jaipur , PH - 8233955973 , 7976022816

Saturday, 28 October 2017

IAS Main Exam 2017 Paper -- I ( Essay )

IAS Main Exam 2017 , Paper - I ( Essay )

प्रिय विद्यार्थियों ,

आज 28 अक्टूबर से IAS Main 2017 की परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी है , और ये पहला प्रश्न पत्र Essay का पोस्ट किया है , जो आज सम्पन्न हुआ है। जो विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं , आशा है उनका ये प्रश्न पत्र अच्छा हुआ होगा। आपने इसमें दिये हुए कि चार ऑप्शन में से एक को चुनकर उस पर निबन्ध लिखा है। अब आपने क्या और कैसा लिखा है , कैसा लिखना चाहिये था , इसका "  मूल्यांकन कौन करेगा  " ??? जाहिर है कि आपको पढ़ाने वाले शिक्षक और जिन कोचिंग संस्थानों में आप पढ़े हो , वे ही आपको बताएंगे कि आपने क्या लिखा है , कैसा लिखा है या फिर क्या और किस प्रकार से लिखना चाहिये था।

और जो विद्यार्थी अगली परीक्षा ( IAS , RAS , UPPSC Or MPPSC  ) की तैयारी कर रहे हैं , उन्हें भी पता होना चाहिये कि इन निबंध के टॉपिक्स पर उन्हें कैसे और क्या लिखना चाहिये। IAS की परीक्षा हो या फिर राज्य स्तरीय RAS , UPPSC , MPPSC आदि कोई भी हो , केवल हल्का सा ' लेवल ' का फर्क होता है। बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी भी हैं जो दोनो Exam ( राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर ) की तैयारी कर रहे हैं।

तो इस प्रकार से दोनों ही प्रकार के विद्यार्थियों का ( जो परीक्षा दे रहे हैं , और जो अगली परीक्षा की तैयारी कर रहे है ) का मूल्यांकन होना जरूरी है कि ये निबंध जो नीचे पेपर में दिए गए है कैसे लिखने चाहिये। अब केवल कोई शिक्षक केवल मौखिक समझा दे कि ऐसे लिखना चाहिए तो वो किसी मतलब का नहीं। मेने मेरी पिछली पोस्ट में भी कहा था कि शिक्षक स्वयं इन सभी निबंध के टॉपिक्स पर लिख कर पोस्ट करे जिससे विद्यार्थियों को पता लगे कि उनको ऐसा लिखना चाहिए। साथ ही शिक्षक की योग्यता भी पता लगे कि जो शिक्षक कोचिंग संस्थान में साल भर " लिखने के तरीके " बताकर विद्यार्थियों को मूर्ख बनाते हैं , उनको खुद को भी 1000 से 1200 शब्दों में निबंध लिखना_आता_है_या_नहीं ???  और शिक्षक को तो इन सभी 8 टॉपिक्स पर लिखना है , क्योंकि सभी विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न टॉपिक्स पर लिखा है लेकिन शिक्षक को तो सभी टॉपिक्स पर लिखना आना चाहिये।

तो विद्यार्थियों आपके शहर में जो भी शिक्षक या कोचिंग संस्थान IAS , RAS , UPPS या MPPSC पढ़ाते हों , उन्हें फ़ोन करें या उनके पास जाकर आयें और उनसे इस प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी की मांग करें जो की विद्यार्थी होने के नाते आपका हक भी है। चूंकि निबंध के 8 टॉपिक्स पर लिखना है तो उनसे समय मांग ले 2 या 3 दिन का। अब जो विद्यार्थी ये परीक्षा दे रहे हैं जाहिर है वो डिस्टर्ब नहीं होना चाहेंगें , और होना भी नहीं चाहिये। तो 3 नवम्बर के पहले जो अभी अगली परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं केवल वे विद्यार्थी ऐसा करें। 

                        आप सभी विद्यार्थी को भी पता चलेगा कि कौन कौन से शिक्षक आपको उत्तर कुंजी देते हैं । क्या उनके लिखने का स्तर है , फिर उसी टॉपिक पर अन्य शिक्षकों की उत्तर कुंजीयों से आप तुलनात्मक अध्ययन कर सकते हो कि कोनसा उत्तर श्रेष्ठ है।

                           मेरी इस पहल से अंतोगत्वा लाभ विद्यार्थियों को ही मिलेगा। मेरी इस प्रकार की सभी पोस्ट का उद्देश्य इतना ही है कि योग्य शिक्षक ही विद्यार्थियों को उपलब्ध हो , जो शिक्षक बनने लायक नहीं हो ,  वो सबके सामने आये ताकि शिक्षा देने के नाम पर विद्यार्थियों का शोषण ना हो। जागरूक बनो , मूर्ख मत बनो। आप मूर्ख बनने के लिये तैयार हो , तभी लोग आपको मूर्ख बनाते हैं। यदि आप सजग हो , तो कोई आपको मूर्ख नहीं बना सकता।

यदि पोस्ट सही लगे तो सभी Facebook and whatsapp groups में इसे कॉपी पेस्ट करके शेयर जरूर करें। ताकि एक जागरूकता पैदा हो और मेरे और आपके इस प्रयास का  कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आये।

Yogendra Barthunia
Divya Rudraksh Institute of English
Jaipur , PH - 8233955973 , 7976022816

Friday, 27 October 2017

RAS Main ENGLISH Original Test Series

RAS Main ENGLISH Original Test Series
         Topic wise Start On - 30 Oct. 2017
                 Both Online and Offline
                    
   Topic wise Papers & Questions Details

● Paper     ● Topic                 ●Questions
1st.     Articles & Determiners           300

2nd.    Prepositions                              300

3rd.   Tense & Sequence of Tense    300

4th.     Madals                                        100

5th.     Passive Construction              150

6th.      Narration                                   150

7th.      Synonyms & Antonyms          300

8th.      Phrasal verb & Idioms             300

9th.One Word & Confusable Words   300

10th. Passages ( 30 × 5 Ques. )         150

11th. Translation Hindi to Eng.           300

12th.   Precis writing                             15 

13th.   Paragraph writing                      15

14th.   Elaboration of a given theme  30 

15th.   Letter & Report writing             30

                  Total Test Series -- 15

प्रिय विद्यार्थियों ,
                          RAS Main 2017 के लिये अंग्रेजी ( IV Paper ) की Full Syllabus Original Test Series सफलतापूर्वक चल रही है। विद्यार्थियों को इन टेस्ट सीरीज से अप्रत्याशित लाभ मिला है और विद्यार्थियों ने स्वयं महसूस किया है कि दिव्य रुद्राक्ष की ओरिजिनल टेस्ट सीरीज को join करने के बाद उनका ग्रामर और निबंधात्मक प्रश्न दोनो पर पकड़ मजबूत होने लगी है।

                         अब धीरे धीरे उन्हें अंग्रेजी में लिखना आने लग गया है। पहले वे रट कर किताबी भाषा मे बिखरा बिखरा लिखते थे , रटने के कारण वे कई जगह भूल जाते थे , जब में उनकी कॉपी चेक करता था तो समझ मे नहीं आता था कि उन्होंने लिखा क्या है , कहना क्या चाहते हैं। अब सिर्फ तीन टेस्ट सीरीज करने के बाद विद्यार्थियों में लगभग 30% का सुधार हुआ है , अब उन्होंने अंग्रेजी में अपनी भाषा मे लिखना प्रारम्भ कर दिया है। इसके अलावा विद्यार्थियों को हमारे Copy Checking Process से भी लाभ मिला है , जिसमें प्रत्येक प्रश्न में प्रत्येक गलती को यदि उन्होंने की है तो उसे चिंहित करके और सुधारकर साथ मे एक नोट लिखा जाता है जिससे वो गलती फिर से नहीं दोहरायें ।

जबकि अधिकतर संस्थान में जैसा कि विद्यार्थियों ने मुझे बताया कि कॉपी की जांच ही सही तरीके से नहीं होती। कॉपी चेक करने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। और उत्तर कुंजी किताबों से ज्यों की त्यों नकल करके तैयार की जाती है।

15 टेस्ट सीरीज के बाद मुझे विश्वास है कि वे विद्यार्थी आगामी RAS Main -2017 में 80 अंक में से कम से कम 60 अंक निश्चित प्राप्त करेगा। जिससे  RAS में चयन  लेने में कोई प्रॉब्लम ना हो।

                       बहुत से विद्यार्थी काफी समय से RAS Main के syllabus के अनुसार टॉपिक वाइज Original Test Series की डिमांड कर रहे थे तो उसी को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था  TOPIC WISE ओरिजिनल टेस्ट सीरीज आगामी 30 अक्टूबर 2017 से प्रारंभ करने जा रही है। प्रत्येक टेस्ट में Topic wise परीक्षा में पूछे जाने वाले  Expected and Selected Questions रखे गए हैं। किस टॉपिक से कितने प्रश्न होंगे , इसका ब्यौरा ऊपर दिया गया है। टेस्ट सीरीज हल करने के बाद प्रत्येक प्रश्न की बारीकी से जांच की जाएगी जैसे अभी Complete Syllabus Test Series में की जा रही है। विद्यार्थी को Checked Test Paper के साथ एक Authentic Answer Key दी जाएगी।

बहुत से विद्यार्थियों ने जैसा कि मुझे बताया कि RAS Main 2016 और 2013 की परीक्षा में अंग्रेजी विषय मे उन्होंने निबंधात्मक प्रश्नों को छोड़ दिया , और ग्रामर के प्रश्नों में भी गलतियां की। कुछ विद्यार्थी वर्तमान में भी  Comprehension Passage के प्रश्नों का उत्तर प्रश्न की लाइन से passage की लाइन को मिलाकर लिखते हैं। Precis को पढ़कर , समझकर संक्षिप्त करने के बजाय Precis के कुछ वाक्यों को हटाकर पुनः लिख देते हैं। तो इस प्रकार से यदि आप पेपर सॉल्व करते हो तो अच्छे अंक प्राप्त करना संभव नहीं है।

                           मुझे आशा है कि Complete Syllabus Original Test Series And Topic wise Original Test Series को सॉल्व करने के बाद विद्यार्थी RAS Main Exam 2017 में अंग्रेजी विषय में 75% अर्थात 60 अंक आसानी से प्राप्त करने में सक्षम हो जाएगा।

Yogendra Barthunia
Divya Rudraksh Institute of English
Triveni Nagar , Jaipur.
Phone  -  8233955973 , 7976022816


Thursday, 26 October 2017

स्टिंग ऑपेरशन -- Sting Operation

************【 स्टिंग_ऑपेरशन 】***********
● IAS और RAS के विद्यार्थी कृपया ध्यान दें। ●

प्रिय विद्यार्थियों ,
                               आगामी 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक आईएएस मुख्य परीक्षा 2017 का आयोजन होगा। इस परीक्षा में अबकी बार करीब 10 लाख विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे थे , 5 लाख प्री एग्जाम में बैठे और करीब 13366 विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। वेकैंसी लगभग 1000 है।
आरएस परीक्षा 2016 में लगभग 5 लाख विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे थे। 3,70,000 विद्यार्थी प्री एग्जाम में बैठे , लगभग 14 से 15 हजार विद्यार्थियों ने मुख्य परीक्षा दी और 1700 के लगभग विद्यार्थी को इंटरव्यू के लिये कॉल किया गया। वेकैंसी 734 थी।

                     IAS Main Exam के लगभग 13366 और RAS Main Exam के लगभग 15000 विद्यार्थियों में से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने आईएएस की तैयारी के लिये देश के और आरएस के लिये राजस्थान के नामी गिरामी और छोटे मोटे कोचिंग संस्थानों को जॉइन किया।

                      आईएएस ओर आरएस की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के बाद विद्यार्थी को उन सभी संस्थानों से ओर उन  सभी शिक्षकगणों से  ( जो IAS और RAS की कोचिंग देते हैं ) अपेक्षा होती है कि वे अपनी ओर से निबंधात्मक उत्तर कुंजी जारी करें। लेकिन जैसे ही परीक्षा का समापन होता है ,  उन सभी संस्थाओं और  शिक्षकों को सांप सूंघ जाता है जो इन परीक्षा के लिये विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को बड़े बड़े सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित करके प्रश्नों के उत्तर लिखने के तरीके बताते हैं , इसके लिये बाहर से विषय विशेषज्ञों को बुलाते हैं।
                          लेकिन परीक्षा समाप्ति के बाद कोई भी  संस्थान मुख्य परीक्षा की उत्तर कुंजी तक भी जारी नहीं करता और ना ही आज तक जारी की है ।
क्यों नहीं की ........ इसका इनके पास कोई जवाब नहीं है। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की उत्तर कुंजी तो कुछ संस्थान और शिक्षक जारी करते हैं लेकिन Descriptive Paper की उत्तर कुंजी के समय ये बिल में घुस जाते हैं।

आखिर ऐसा क्यों ...... ??? ... जबकि विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा जरूरत निबंधात्मक प्रश्नों की उत्तर कुंजी की होती है।

क्योंकि विद्यार्थी जानना चाहता है कि जो वो परीक्षा में लिखकर आया है वो कितना सही है , उसको क्या अलग तरीके से लिखना चाहिए था। वास्तव में उत्तर लिखा कैसे जाता है ये उसे तभी पता लगेगा जब शिक्षक स्वयं उसे लिखकर बताएंगे की - ये होता है उत्तर लिखने का सही तरीका।

चाहे UPSC हो , RPSC हो , या फिर ये कोचिंग देने वाले संस्थान और शिक्षक , सब जगह अंधेरगर्दी और मूर्ख बनाने का काम बरसों से लगातार जारी है।

मेरी बात पर गौर करें , RPSC ने RAS Main Exam के लगभग 15000 तथा UPSC ने भी लगभग 13000 विद्यार्थियों की कॉपी चेक करने के लिये कम से कम 60 -- 70 या 80 जांचकर्ता तो लगाए ही  होंगे, और कॉपी चेक करने के लिये सभी को Model Answer Keys भी जारी की होगी तो मेरा प्रश्न यह है कि RPSC और UPSC उन उत्तर कुंजीयों को सभी विद्यार्थियों के लिये अपनी वेबसाइट पर क्यों नहीं डालती ??? क्या कारण है कि ये संवैधानिक संस्थाएँ ऐसा करने से डरती है ?

                     इस प्रश्न का सीधा सा जवाब यही है कि जिस प्रकार इन कोचिंग देने वालों संस्थानों ओर शिक्षकों को अपनी योग्यता पर भरोसा नहीं है , उसी प्रकार RPSC और UPSC को भी अपने उत्तर तैयार करने वाले विशेषज्ञों पर बिलकुल भरोसा नहीं है।

                         चलो हम एक बार इन संवैधानिक संस्थाओं को छोड़ देते हैं , और फिर से कोचिंग संस्थानों औऱ शिक्षकों की बात करते हैं । विद्यार्थियों कभी आपने गौर किया कि सालभर पढ़ाने वाले ये शिक्षक , प्रश्नों के उत्तर लिखने के तरीके बताते हैं , लेकिन परीक्षा आयोजित होने के बाद ये चुप्पी साध लेते हैं । क्योंकि यदि ये निबंधात्मक पेपर की कुंजी सोशल मीडिया या अपनी वेबसाइट पर जारी करें तो इनकी पूरी कलई खुल जाए , सभी को इनकी योग्यता पता चल जाये कि कितना इनको आता है , उत्तर लिखने के तरीके बताने वाले " स्वयं कैसे उत्तर लिखते हैं "।

क्योंकि ये भलीभांति जानते हैं कि सोशल मीडिया पर इनके उत्तरों का तुलनात्मक - अध्ययन हो जाएगा , लाखों लोगों को पता चलेगा कि जिन संस्थानों में हम हजारों लाखों रुपये देकर पढ़ रहे हैं , वहां के शिक्षक खुद पेपर देने की स्थिति में नहीं है , उन्हें उत्तर के नाम पर चार लाइन भी ढंग से लिखनी नहीं आती। सिर्फ कक्षा में जुमलेबाजी , फर्जी मोटिवेशन और ड्रामा करना आता है।
इनकी सबसे बड़ी योग्यता सिर्फ ये है कि भीड़ कैसे जुटानी है , जैसे मदारी तरह तरह के ड्रामा करके भीड़ जुटाता है।

                    मेने You tube पर सर्च किया तो पाया कि कई बड़े संस्थान के शिक्षक निबंध या निबंधात्मक प्रश्नों के उत्तर लिखने की सिर्फ Outline बता रहे हैं लेकिन एक भी शिक्षक महानुभाव ने पूरा उत्तर या निबंध लिख कर नहीं दिखाया।

प्रिय विद्यार्थियों परीक्षा में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कहाँ से कोचिंग ली है , किस शिक्षक से पढ़े हो या कौनसी गाइड या पुस्तक आपने पढ़ी है । वहाँ सिर्फ ये देखा जाता है कि आपका उत्तर क्या है और उसको लिखने की शैली केसी है। आपने लिखा क्या है , आपके लिखे हुए matter में दम है या नहीं।

                        हाल ही में अभी मैं YouTube पर दिल्ली  स्थित हिन्दी माध्यम का IAS की कोचिंग देने वाले एक प्रतिष्ठित संस्थान के डायरेक्टर का विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वीडियो देख रहा था। उसमे निदेशक महोदय अपने संस्थान के विद्यार्थियों को उत्तर लिखने की शैली बता रहे थे ,  गत वर्ष के कुछ प्रश्न भी उन्होंने बोर्ड पर लिखे , उनको कैसे लिखना चाहिए , इसकी आउटलाइन बतायी , लेकिन एक भी प्रश्न का उत्तर लिख कर नहीं बताया। और आश्चर्य की बात ये है कि उस संस्थान का सालाना टर्न ओवर करोड़ों में है।

                 मेरे RAS के कई विद्यार्थी मुझसे कहते थे कि हम सही कैसे लिखे , आप बताओ इन प्रश्नों का उत्तर कैसे और क्या होना चाहिये की हम अधिक अंक प्राप्त कर सकें  तो मेने विद्यार्थियों की इन सब परेशानियों को समझने की कोशिश की। और जैसे ही RAS Main 2016 का पेपर RPSC ने अपनी साइट पर अपलोड किया , उसी दिन उसकी English Subject की Descriptive Answer Key मेने अपने संस्थान की साइट www.divyarudraksh.com और सभी Social Media Platforms पर अपलोड कर दी। ताकि विद्यार्थियों को पता चल सके की वे जो लिखकर आये हैं , कितना सही है या गलत है।

बड़ी संख्या में पूरे राजस्थान से विद्यार्थियों के फ़ोन आये हम ऐसे तो लिखकर ही नहीं आये , ऐसे तो हमे बताया सिखाया ही नहीं गया। बाद में ये भी पता चला कि जिन शिक्षकों से वे पढ़े थे , उनमे से अधिकांश शिक्षक स्वयंRAS Pre and Main में फेल हो गए। 😊😊😊 चूंकि मेने RAS Main की Answer Key सोशल मीडिया पर बने सभी RAS &  IAS के ग्रुप्स में अपलोड की थी तो बहुत से विद्यार्थियों के पूरे भारत से कॉल आये , उन्होंने पूछा कि क्या आप IAS Main English Compulsory की Answer Key भी अपलोड कर सकते हो। क्योंकि IAS Main 2016 English की कोई Authentic Answer Key मार्किट में उपलब्ध नहीं थी। फिर वो भी मेने अपलोड की। जो आज भी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है और बड़ी संख्या में  विद्यार्थी डाउनलोड कर चुके हैं।

हाँ तो विद्यार्थियों अब बात करते हैं कि मैने पोस्ट का टाइटल  ♂   " स्टिंग आपरेशन  "   ♂   क्यों रखा। वो इसलिये की  मेरा उद्देश्य है कि प्रशानिक सेवाओं की परीक्षा की तैयारी के नाम पर जो संस्थान औऱ शिक्षक इतना बड़ा गोरखधंधा चला रहे हैं , वो बेनक़ाब होना चाहिए। सामान्यतया स्टिंग ऑपरेशन बिना बताये होता है । लेकिन मैं पोस्ट के माध्यम से बताकर कर रहा हूँ ।

आप सभी विद्यार्थियों को यदि मेरी पोस्ट सही लगे तो 3 अक्टूबर को जैसे ही आईएएस मुख्य परीक्षा 2017 का समापन हो , सभी विद्यार्थी या उनके मित्रगण ( जो IAS या RAS की तैयारी करते हैं ) जिस भी संस्थान या शिक्षको से पढ़ रहे हो , या पढ़ें हो , उन्हें IAS की Answer key प्राप्त करने के लिये फोन करें या वहाँ इसके लिये जाकर आयें। मेरे सभी विद्यार्थी अबकी बार ऐसा करेंगे। मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इन संस्थानो से उत्तर कुंजी प्राप्त करने का प्रयास करें। इसका लाभ आपको ही होगा, आपको पता चलेगा कि आप परीक्षा में जो लिखकर आये , वो सही है या नहीं या उसमें कुछ या ज्यादा सुधार की आवश्यकता है। 

पहली बार ही सही लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि इस कदम से  " बड़ा बदलाव " आयेगा । मैं आपको एक उदाहरण प्रस्तुत करता हुँ की सन 2015 में हमारे संस्थान " दिव्य - रुद्राक्ष " ने राजस्थान में पहली बार Jr.  Accountant की " Original Test Series "  प्रारम्भ की। वैसे हमने टेस्ट सीरीज की शुरुआत सन 2012 में ही कर दी थी। जिसकी आज पूरे राजस्थान के सभी संस्थान नकल कर रहे हैं।

  इससे पहले किसी भी संस्थान ने टेस्ट सीरीज पर विचार तक नहीं किया था। उस समय हमें विद्यार्थियों को Test Series ज्वाइन करने के लाभ समझाने पड़ते थे कि मुख्य परीक्षा से पहले यदि विद्यार्थी 15 - 20 बार उसी पैटर्न पर Exam देता है तो उसका लाभ उसको मुख्य परीक्षा में 100% मिलेगा। विद्यार्थियों ने हमारी बात को समझा और परिणामस्वरूप सैंकड़ों विद्यार्थियों ने हमारी टेस्ट सीरीज को join किया और Selection प्राप्त किया और आज विभिन विभागों में कार्यरत हैं।  तब से अब तक हर परीक्षा में हमारे विद्यार्थी लगातार चयनित हो रहे हैं। और आज हमारी संस्था का अनुसरण या नकल करके राजस्थान के लगभग सभी संस्थान Test Series आयोजित कर रहे हैं।
तो हमारे इस कदम का लाभ अन्तोगत्वा आप सभी विद्यार्थियों को ही तो मिला ओर मिल रहा है।

               तो विद्यार्थियों आप सभी 3 नवम्बर को या उससे पहले उन सभी संस्थानों और शिक्षकों को जो RAS या IAS को पढ़ाते हैं या जो अपने संस्थान के नाम के आगे IAS या RAS लगाते हैं ,  आईएएस मुख्य परीक्षा 2017 की उत्तर कुंजी के लिये फोन करे  या जाकर आयें।

मेरा दावा है कि 2 - 3 दिन में ही सच्चाई सामने आ जायेगी। क्या पढ़ाते हैं , सारी पोल खुलकर सबके सामने होगी। बहुत से संस्थान और शिक्षक तो आपका फोन उठाना ही बंद कर देंगे। कुछ समय का या व्यस्तता का बहाना बनाकर टालने की कोशिश करेंगे। किसी के घर मे कोई बीमार हो जाएगा या कोई Long Drive पर चला जायेगा।

लेकिन आप सभी को ये भी ज्ञात हो जायेगा कि प्रशासनिक सेवाओं में अपना भविष्य संवारने के लिये आपने जिस संस्थान या शिक्षक को चुना है वो इस लायक भी है कि जिस प्रश्न पत्र को आप परीक्षा हॉल में तीन घंटे में हल करते हैं , आपके शिक्षक कितने दिन में हल कर सकते हैं या कर ही नहीं सकते ।  मैं भी एक शिक्षक हूँ , लेकिन मुझे पता है कि इस स्टिंग ऑपेरशन से बहुत से संस्थान और शिक्षक नाराज होंगे क्योंकि मेने उनकी कमजोर नस पर हाथ रखा है। एक शिक्षक चाहे तो बहुत कुछ कर सकता है , पूरी शिक्षा व्यवस्था में बदलाव ला सकता है यदि वो अपना शिक्षक धर्म पूर्ण निष्ठा से निभाता है तो।
वैसे सभी संस्थानों और शिक्षकों पर इस पोस्ट का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

                  लेकिन साथ ही इसका जबरदस्त सकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा। हो सकता है कि इस पोस्ट के बाद जो अब तक नहीं हुआ , वो अब शुरू हो जाये। और सभी कोचिग संस्थान और शिक्षक निबंधात्मक पेपर की उत्तर कुंजी जारी करें। तो एक सोचो यदि ऐसा हुआ तो आपके सामने एक ही पेपर की सैंकड़ों उत्तर कुंजी उपलब्ध होगी । आप उत्तर कुंजी के लिये पुराने पेपर्स या फिर किसी पब्लिशर्स के भरोसे भी नहीं रहेंगे क्योंकि ये आप भी जानते हैं कि उनके उत्तर का स्तर कितना घटिया होता है।

आप अपने स्वयं के उत्तर जो आप परीक्षा में लिखकर आये हैं , का आंकलन कर सकेंगे और साथ ही एक ही विषय पर पूरे भारतवर्ष के विभिन शिक्षकों और संस्थानों की योग्यता का भी उत्तर कुंजी के माध्यम से  तुलनात्मक अध्ययन भी हो जायेगा। आपके लिये औऱ बाकी विद्यार्थियों के लिए भी आगामी RAS 2017 & IAS 2018 की तैयारी के लिए शिक्षक और संस्थान का चुनाव करने में आसानी होगी। मैं स्वयं अपने विषय की उत्तर कुंजी विद्यार्थियों के लिए इस बार भी अपलोड करूँगा। आज तो 27 अक्टूबर है और सभी शिक्षकों के पास 3 नवंबर तक पूरे सात दिन का पर्याप्त समय है। फिर भी जारी नहीं कर पाये तो शिक्षक होने का मतलब ही समाप्त हो जाता है।
              
                      तो प्रिय विद्यार्थियों आप इस पोस्ट को एक अभियान की तरह लें। सभी संस्थान जो RAS या IAS की तैयारी कराते हैं उन सभी के फ़ोन नंबर आपको इंटरनेट से या News paper से आसानी से प्राप्त हो जाएंगे। लेकिन चूंकि आप विद्यार्थी हो , तो सभ्य तरीके से आप संस्थानों और शिक्षकों से उत्तर कुंजी की मांग करेंगे।
       
मुझे पूरा विश्वास है कि विद्यार्थियों के अलावा बहुत से सच्चे और अच्छे शिक्षक भी इस काम मे मुझे सहयोग देंगे। 
      
कृपया सोशल मीडिया के सभी ग्रुप्स में इस पोस्ट को जमकर शेयर करें। मुझे इस पोस्ट पर लाइक नहीं चाहिए , सिर्फ आप इसे शेयर करें या कॉपी पेस्ट करके शेयर करें। ताकि पूरे भारत मे अधिक से अधिक विद्यार्थियों के पास ये संदेश पहुंचे और एक जागृति पैदा हो सके।

Yogendra Barthunia
Divya Rudraksh Institute of English
Jaipur,  PH -- 8233955973 , 7976022816