IAS Main Exam 2017 , Paper - I ( Essay )
प्रिय विद्यार्थियों ,
आज 28 अक्टूबर से IAS Main 2017 की परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी है , और ये पहला प्रश्न पत्र Essay का पोस्ट किया है , जो आज सम्पन्न हुआ है। जो विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं , आशा है उनका ये प्रश्न पत्र अच्छा हुआ होगा। आपने इसमें दिये हुए कि चार ऑप्शन में से एक को चुनकर उस पर निबन्ध लिखा है। अब आपने क्या और कैसा लिखा है , कैसा लिखना चाहिये था , इसका " मूल्यांकन कौन करेगा " ??? जाहिर है कि आपको पढ़ाने वाले शिक्षक और जिन कोचिंग संस्थानों में आप पढ़े हो , वे ही आपको बताएंगे कि आपने क्या लिखा है , कैसा लिखा है या फिर क्या और किस प्रकार से लिखना चाहिये था।
और जो विद्यार्थी अगली परीक्षा ( IAS , RAS , UPPSC Or MPPSC ) की तैयारी कर रहे हैं , उन्हें भी पता होना चाहिये कि इन निबंध के टॉपिक्स पर उन्हें कैसे और क्या लिखना चाहिये। IAS की परीक्षा हो या फिर राज्य स्तरीय RAS , UPPSC , MPPSC आदि कोई भी हो , केवल हल्का सा ' लेवल ' का फर्क होता है। बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी भी हैं जो दोनो Exam ( राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर ) की तैयारी कर रहे हैं।
तो इस प्रकार से दोनों ही प्रकार के विद्यार्थियों का ( जो परीक्षा दे रहे हैं , और जो अगली परीक्षा की तैयारी कर रहे है ) का मूल्यांकन होना जरूरी है कि ये निबंध जो नीचे पेपर में दिए गए है कैसे लिखने चाहिये। अब केवल कोई शिक्षक केवल मौखिक समझा दे कि ऐसे लिखना चाहिए तो वो किसी मतलब का नहीं। मेने मेरी पिछली पोस्ट में भी कहा था कि शिक्षक स्वयं इन सभी निबंध के टॉपिक्स पर लिख कर पोस्ट करे जिससे विद्यार्थियों को पता लगे कि उनको ऐसा लिखना चाहिए। साथ ही शिक्षक की योग्यता भी पता लगे कि जो शिक्षक कोचिंग संस्थान में साल भर " लिखने के तरीके " बताकर विद्यार्थियों को मूर्ख बनाते हैं , उनको खुद को भी 1000 से 1200 शब्दों में निबंध लिखना_आता_है_या_नहीं ??? और शिक्षक को तो इन सभी 8 टॉपिक्स पर लिखना है , क्योंकि सभी विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न टॉपिक्स पर लिखा है लेकिन शिक्षक को तो सभी टॉपिक्स पर लिखना आना चाहिये।
तो विद्यार्थियों आपके शहर में जो भी शिक्षक या कोचिंग संस्थान IAS , RAS , UPPS या MPPSC पढ़ाते हों , उन्हें फ़ोन करें या उनके पास जाकर आयें और उनसे इस प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी की मांग करें जो की विद्यार्थी होने के नाते आपका हक भी है। चूंकि निबंध के 8 टॉपिक्स पर लिखना है तो उनसे समय मांग ले 2 या 3 दिन का। अब जो विद्यार्थी ये परीक्षा दे रहे हैं जाहिर है वो डिस्टर्ब नहीं होना चाहेंगें , और होना भी नहीं चाहिये। तो 3 नवम्बर के पहले जो अभी अगली परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं केवल वे विद्यार्थी ऐसा करें।
आप सभी विद्यार्थी को भी पता चलेगा कि कौन कौन से शिक्षक आपको उत्तर कुंजी देते हैं । क्या उनके लिखने का स्तर है , फिर उसी टॉपिक पर अन्य शिक्षकों की उत्तर कुंजीयों से आप तुलनात्मक अध्ययन कर सकते हो कि कोनसा उत्तर श्रेष्ठ है।
मेरी इस पहल से अंतोगत्वा लाभ विद्यार्थियों को ही मिलेगा। मेरी इस प्रकार की सभी पोस्ट का उद्देश्य इतना ही है कि योग्य शिक्षक ही विद्यार्थियों को उपलब्ध हो , जो शिक्षक बनने लायक नहीं हो , वो सबके सामने आये ताकि शिक्षा देने के नाम पर विद्यार्थियों का शोषण ना हो। जागरूक बनो , मूर्ख मत बनो। आप मूर्ख बनने के लिये तैयार हो , तभी लोग आपको मूर्ख बनाते हैं। यदि आप सजग हो , तो कोई आपको मूर्ख नहीं बना सकता।
यदि पोस्ट सही लगे तो सभी Facebook and whatsapp groups में इसे कॉपी पेस्ट करके शेयर जरूर करें। ताकि एक जागरूकता पैदा हो और मेरे और आपके इस प्रयास का कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आये।
Yogendra Barthunia
Divya Rudraksh Institute of English
Jaipur , PH - 8233955973 , 7976022816
No comments:
Post a Comment