English Classes For IAS RAS RJS ADJ ,Teacher and Other Competitive Examinations

Thursday, 26 October 2017

स्टिंग ऑपेरशन -- Sting Operation

************【 स्टिंग_ऑपेरशन 】***********
● IAS और RAS के विद्यार्थी कृपया ध्यान दें। ●

प्रिय विद्यार्थियों ,
                               आगामी 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक आईएएस मुख्य परीक्षा 2017 का आयोजन होगा। इस परीक्षा में अबकी बार करीब 10 लाख विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे थे , 5 लाख प्री एग्जाम में बैठे और करीब 13366 विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। वेकैंसी लगभग 1000 है।
आरएस परीक्षा 2016 में लगभग 5 लाख विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे थे। 3,70,000 विद्यार्थी प्री एग्जाम में बैठे , लगभग 14 से 15 हजार विद्यार्थियों ने मुख्य परीक्षा दी और 1700 के लगभग विद्यार्थी को इंटरव्यू के लिये कॉल किया गया। वेकैंसी 734 थी।

                     IAS Main Exam के लगभग 13366 और RAS Main Exam के लगभग 15000 विद्यार्थियों में से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने आईएएस की तैयारी के लिये देश के और आरएस के लिये राजस्थान के नामी गिरामी और छोटे मोटे कोचिंग संस्थानों को जॉइन किया।

                      आईएएस ओर आरएस की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के बाद विद्यार्थी को उन सभी संस्थानों से ओर उन  सभी शिक्षकगणों से  ( जो IAS और RAS की कोचिंग देते हैं ) अपेक्षा होती है कि वे अपनी ओर से निबंधात्मक उत्तर कुंजी जारी करें। लेकिन जैसे ही परीक्षा का समापन होता है ,  उन सभी संस्थाओं और  शिक्षकों को सांप सूंघ जाता है जो इन परीक्षा के लिये विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को बड़े बड़े सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित करके प्रश्नों के उत्तर लिखने के तरीके बताते हैं , इसके लिये बाहर से विषय विशेषज्ञों को बुलाते हैं।
                          लेकिन परीक्षा समाप्ति के बाद कोई भी  संस्थान मुख्य परीक्षा की उत्तर कुंजी तक भी जारी नहीं करता और ना ही आज तक जारी की है ।
क्यों नहीं की ........ इसका इनके पास कोई जवाब नहीं है। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की उत्तर कुंजी तो कुछ संस्थान और शिक्षक जारी करते हैं लेकिन Descriptive Paper की उत्तर कुंजी के समय ये बिल में घुस जाते हैं।

आखिर ऐसा क्यों ...... ??? ... जबकि विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा जरूरत निबंधात्मक प्रश्नों की उत्तर कुंजी की होती है।

क्योंकि विद्यार्थी जानना चाहता है कि जो वो परीक्षा में लिखकर आया है वो कितना सही है , उसको क्या अलग तरीके से लिखना चाहिए था। वास्तव में उत्तर लिखा कैसे जाता है ये उसे तभी पता लगेगा जब शिक्षक स्वयं उसे लिखकर बताएंगे की - ये होता है उत्तर लिखने का सही तरीका।

चाहे UPSC हो , RPSC हो , या फिर ये कोचिंग देने वाले संस्थान और शिक्षक , सब जगह अंधेरगर्दी और मूर्ख बनाने का काम बरसों से लगातार जारी है।

मेरी बात पर गौर करें , RPSC ने RAS Main Exam के लगभग 15000 तथा UPSC ने भी लगभग 13000 विद्यार्थियों की कॉपी चेक करने के लिये कम से कम 60 -- 70 या 80 जांचकर्ता तो लगाए ही  होंगे, और कॉपी चेक करने के लिये सभी को Model Answer Keys भी जारी की होगी तो मेरा प्रश्न यह है कि RPSC और UPSC उन उत्तर कुंजीयों को सभी विद्यार्थियों के लिये अपनी वेबसाइट पर क्यों नहीं डालती ??? क्या कारण है कि ये संवैधानिक संस्थाएँ ऐसा करने से डरती है ?

                     इस प्रश्न का सीधा सा जवाब यही है कि जिस प्रकार इन कोचिंग देने वालों संस्थानों ओर शिक्षकों को अपनी योग्यता पर भरोसा नहीं है , उसी प्रकार RPSC और UPSC को भी अपने उत्तर तैयार करने वाले विशेषज्ञों पर बिलकुल भरोसा नहीं है।

                         चलो हम एक बार इन संवैधानिक संस्थाओं को छोड़ देते हैं , और फिर से कोचिंग संस्थानों औऱ शिक्षकों की बात करते हैं । विद्यार्थियों कभी आपने गौर किया कि सालभर पढ़ाने वाले ये शिक्षक , प्रश्नों के उत्तर लिखने के तरीके बताते हैं , लेकिन परीक्षा आयोजित होने के बाद ये चुप्पी साध लेते हैं । क्योंकि यदि ये निबंधात्मक पेपर की कुंजी सोशल मीडिया या अपनी वेबसाइट पर जारी करें तो इनकी पूरी कलई खुल जाए , सभी को इनकी योग्यता पता चल जाये कि कितना इनको आता है , उत्तर लिखने के तरीके बताने वाले " स्वयं कैसे उत्तर लिखते हैं "।

क्योंकि ये भलीभांति जानते हैं कि सोशल मीडिया पर इनके उत्तरों का तुलनात्मक - अध्ययन हो जाएगा , लाखों लोगों को पता चलेगा कि जिन संस्थानों में हम हजारों लाखों रुपये देकर पढ़ रहे हैं , वहां के शिक्षक खुद पेपर देने की स्थिति में नहीं है , उन्हें उत्तर के नाम पर चार लाइन भी ढंग से लिखनी नहीं आती। सिर्फ कक्षा में जुमलेबाजी , फर्जी मोटिवेशन और ड्रामा करना आता है।
इनकी सबसे बड़ी योग्यता सिर्फ ये है कि भीड़ कैसे जुटानी है , जैसे मदारी तरह तरह के ड्रामा करके भीड़ जुटाता है।

                    मेने You tube पर सर्च किया तो पाया कि कई बड़े संस्थान के शिक्षक निबंध या निबंधात्मक प्रश्नों के उत्तर लिखने की सिर्फ Outline बता रहे हैं लेकिन एक भी शिक्षक महानुभाव ने पूरा उत्तर या निबंध लिख कर नहीं दिखाया।

प्रिय विद्यार्थियों परीक्षा में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कहाँ से कोचिंग ली है , किस शिक्षक से पढ़े हो या कौनसी गाइड या पुस्तक आपने पढ़ी है । वहाँ सिर्फ ये देखा जाता है कि आपका उत्तर क्या है और उसको लिखने की शैली केसी है। आपने लिखा क्या है , आपके लिखे हुए matter में दम है या नहीं।

                        हाल ही में अभी मैं YouTube पर दिल्ली  स्थित हिन्दी माध्यम का IAS की कोचिंग देने वाले एक प्रतिष्ठित संस्थान के डायरेक्टर का विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वीडियो देख रहा था। उसमे निदेशक महोदय अपने संस्थान के विद्यार्थियों को उत्तर लिखने की शैली बता रहे थे ,  गत वर्ष के कुछ प्रश्न भी उन्होंने बोर्ड पर लिखे , उनको कैसे लिखना चाहिए , इसकी आउटलाइन बतायी , लेकिन एक भी प्रश्न का उत्तर लिख कर नहीं बताया। और आश्चर्य की बात ये है कि उस संस्थान का सालाना टर्न ओवर करोड़ों में है।

                 मेरे RAS के कई विद्यार्थी मुझसे कहते थे कि हम सही कैसे लिखे , आप बताओ इन प्रश्नों का उत्तर कैसे और क्या होना चाहिये की हम अधिक अंक प्राप्त कर सकें  तो मेने विद्यार्थियों की इन सब परेशानियों को समझने की कोशिश की। और जैसे ही RAS Main 2016 का पेपर RPSC ने अपनी साइट पर अपलोड किया , उसी दिन उसकी English Subject की Descriptive Answer Key मेने अपने संस्थान की साइट www.divyarudraksh.com और सभी Social Media Platforms पर अपलोड कर दी। ताकि विद्यार्थियों को पता चल सके की वे जो लिखकर आये हैं , कितना सही है या गलत है।

बड़ी संख्या में पूरे राजस्थान से विद्यार्थियों के फ़ोन आये हम ऐसे तो लिखकर ही नहीं आये , ऐसे तो हमे बताया सिखाया ही नहीं गया। बाद में ये भी पता चला कि जिन शिक्षकों से वे पढ़े थे , उनमे से अधिकांश शिक्षक स्वयंRAS Pre and Main में फेल हो गए। 😊😊😊 चूंकि मेने RAS Main की Answer Key सोशल मीडिया पर बने सभी RAS &  IAS के ग्रुप्स में अपलोड की थी तो बहुत से विद्यार्थियों के पूरे भारत से कॉल आये , उन्होंने पूछा कि क्या आप IAS Main English Compulsory की Answer Key भी अपलोड कर सकते हो। क्योंकि IAS Main 2016 English की कोई Authentic Answer Key मार्किट में उपलब्ध नहीं थी। फिर वो भी मेने अपलोड की। जो आज भी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है और बड़ी संख्या में  विद्यार्थी डाउनलोड कर चुके हैं।

हाँ तो विद्यार्थियों अब बात करते हैं कि मैने पोस्ट का टाइटल  ♂   " स्टिंग आपरेशन  "   ♂   क्यों रखा। वो इसलिये की  मेरा उद्देश्य है कि प्रशानिक सेवाओं की परीक्षा की तैयारी के नाम पर जो संस्थान औऱ शिक्षक इतना बड़ा गोरखधंधा चला रहे हैं , वो बेनक़ाब होना चाहिए। सामान्यतया स्टिंग ऑपरेशन बिना बताये होता है । लेकिन मैं पोस्ट के माध्यम से बताकर कर रहा हूँ ।

आप सभी विद्यार्थियों को यदि मेरी पोस्ट सही लगे तो 3 अक्टूबर को जैसे ही आईएएस मुख्य परीक्षा 2017 का समापन हो , सभी विद्यार्थी या उनके मित्रगण ( जो IAS या RAS की तैयारी करते हैं ) जिस भी संस्थान या शिक्षको से पढ़ रहे हो , या पढ़ें हो , उन्हें IAS की Answer key प्राप्त करने के लिये फोन करें या वहाँ इसके लिये जाकर आयें। मेरे सभी विद्यार्थी अबकी बार ऐसा करेंगे। मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इन संस्थानो से उत्तर कुंजी प्राप्त करने का प्रयास करें। इसका लाभ आपको ही होगा, आपको पता चलेगा कि आप परीक्षा में जो लिखकर आये , वो सही है या नहीं या उसमें कुछ या ज्यादा सुधार की आवश्यकता है। 

पहली बार ही सही लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि इस कदम से  " बड़ा बदलाव " आयेगा । मैं आपको एक उदाहरण प्रस्तुत करता हुँ की सन 2015 में हमारे संस्थान " दिव्य - रुद्राक्ष " ने राजस्थान में पहली बार Jr.  Accountant की " Original Test Series "  प्रारम्भ की। वैसे हमने टेस्ट सीरीज की शुरुआत सन 2012 में ही कर दी थी। जिसकी आज पूरे राजस्थान के सभी संस्थान नकल कर रहे हैं।

  इससे पहले किसी भी संस्थान ने टेस्ट सीरीज पर विचार तक नहीं किया था। उस समय हमें विद्यार्थियों को Test Series ज्वाइन करने के लाभ समझाने पड़ते थे कि मुख्य परीक्षा से पहले यदि विद्यार्थी 15 - 20 बार उसी पैटर्न पर Exam देता है तो उसका लाभ उसको मुख्य परीक्षा में 100% मिलेगा। विद्यार्थियों ने हमारी बात को समझा और परिणामस्वरूप सैंकड़ों विद्यार्थियों ने हमारी टेस्ट सीरीज को join किया और Selection प्राप्त किया और आज विभिन विभागों में कार्यरत हैं।  तब से अब तक हर परीक्षा में हमारे विद्यार्थी लगातार चयनित हो रहे हैं। और आज हमारी संस्था का अनुसरण या नकल करके राजस्थान के लगभग सभी संस्थान Test Series आयोजित कर रहे हैं।
तो हमारे इस कदम का लाभ अन्तोगत्वा आप सभी विद्यार्थियों को ही तो मिला ओर मिल रहा है।

               तो विद्यार्थियों आप सभी 3 नवम्बर को या उससे पहले उन सभी संस्थानों और शिक्षकों को जो RAS या IAS को पढ़ाते हैं या जो अपने संस्थान के नाम के आगे IAS या RAS लगाते हैं ,  आईएएस मुख्य परीक्षा 2017 की उत्तर कुंजी के लिये फोन करे  या जाकर आयें।

मेरा दावा है कि 2 - 3 दिन में ही सच्चाई सामने आ जायेगी। क्या पढ़ाते हैं , सारी पोल खुलकर सबके सामने होगी। बहुत से संस्थान और शिक्षक तो आपका फोन उठाना ही बंद कर देंगे। कुछ समय का या व्यस्तता का बहाना बनाकर टालने की कोशिश करेंगे। किसी के घर मे कोई बीमार हो जाएगा या कोई Long Drive पर चला जायेगा।

लेकिन आप सभी को ये भी ज्ञात हो जायेगा कि प्रशासनिक सेवाओं में अपना भविष्य संवारने के लिये आपने जिस संस्थान या शिक्षक को चुना है वो इस लायक भी है कि जिस प्रश्न पत्र को आप परीक्षा हॉल में तीन घंटे में हल करते हैं , आपके शिक्षक कितने दिन में हल कर सकते हैं या कर ही नहीं सकते ।  मैं भी एक शिक्षक हूँ , लेकिन मुझे पता है कि इस स्टिंग ऑपेरशन से बहुत से संस्थान और शिक्षक नाराज होंगे क्योंकि मेने उनकी कमजोर नस पर हाथ रखा है। एक शिक्षक चाहे तो बहुत कुछ कर सकता है , पूरी शिक्षा व्यवस्था में बदलाव ला सकता है यदि वो अपना शिक्षक धर्म पूर्ण निष्ठा से निभाता है तो।
वैसे सभी संस्थानों और शिक्षकों पर इस पोस्ट का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

                  लेकिन साथ ही इसका जबरदस्त सकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा। हो सकता है कि इस पोस्ट के बाद जो अब तक नहीं हुआ , वो अब शुरू हो जाये। और सभी कोचिग संस्थान और शिक्षक निबंधात्मक पेपर की उत्तर कुंजी जारी करें। तो एक सोचो यदि ऐसा हुआ तो आपके सामने एक ही पेपर की सैंकड़ों उत्तर कुंजी उपलब्ध होगी । आप उत्तर कुंजी के लिये पुराने पेपर्स या फिर किसी पब्लिशर्स के भरोसे भी नहीं रहेंगे क्योंकि ये आप भी जानते हैं कि उनके उत्तर का स्तर कितना घटिया होता है।

आप अपने स्वयं के उत्तर जो आप परीक्षा में लिखकर आये हैं , का आंकलन कर सकेंगे और साथ ही एक ही विषय पर पूरे भारतवर्ष के विभिन शिक्षकों और संस्थानों की योग्यता का भी उत्तर कुंजी के माध्यम से  तुलनात्मक अध्ययन भी हो जायेगा। आपके लिये औऱ बाकी विद्यार्थियों के लिए भी आगामी RAS 2017 & IAS 2018 की तैयारी के लिए शिक्षक और संस्थान का चुनाव करने में आसानी होगी। मैं स्वयं अपने विषय की उत्तर कुंजी विद्यार्थियों के लिए इस बार भी अपलोड करूँगा। आज तो 27 अक्टूबर है और सभी शिक्षकों के पास 3 नवंबर तक पूरे सात दिन का पर्याप्त समय है। फिर भी जारी नहीं कर पाये तो शिक्षक होने का मतलब ही समाप्त हो जाता है।
              
                      तो प्रिय विद्यार्थियों आप इस पोस्ट को एक अभियान की तरह लें। सभी संस्थान जो RAS या IAS की तैयारी कराते हैं उन सभी के फ़ोन नंबर आपको इंटरनेट से या News paper से आसानी से प्राप्त हो जाएंगे। लेकिन चूंकि आप विद्यार्थी हो , तो सभ्य तरीके से आप संस्थानों और शिक्षकों से उत्तर कुंजी की मांग करेंगे।
       
मुझे पूरा विश्वास है कि विद्यार्थियों के अलावा बहुत से सच्चे और अच्छे शिक्षक भी इस काम मे मुझे सहयोग देंगे। 
      
कृपया सोशल मीडिया के सभी ग्रुप्स में इस पोस्ट को जमकर शेयर करें। मुझे इस पोस्ट पर लाइक नहीं चाहिए , सिर्फ आप इसे शेयर करें या कॉपी पेस्ट करके शेयर करें। ताकि पूरे भारत मे अधिक से अधिक विद्यार्थियों के पास ये संदेश पहुंचे और एक जागृति पैदा हो सके।

Yogendra Barthunia
Divya Rudraksh Institute of English
Jaipur,  PH -- 8233955973 , 7976022816

No comments:

Post a Comment