English Classes For IAS RAS RJS ADJ ,Teacher and Other Competitive Examinations

Monday, 30 October 2017

IAS Main 2017 General Studies Paper - 1 & 11

IAS Main Exam 2017
General Studies Part - 1st  And  2nd

आज 30 अक्टूबर 2017 को IAS main के दो प्रश्न पत्र
General Studies Part 1st and Part 2nd सम्पन्न हुए हैं।

GS -1st में Indian Heritage and Culture , History and Geography of the world and society से सम्बंधित प्रश्न पूछे गये हैं।
GS -2 में Governance , Constitution , Polity , Social justice and International Relation से सम्बंधित प्रश्न पूछे गये हैं। कुछ प्रश्न जो 10 अंक के हैं उन्हें 150 शब्दों में तथा जो 15 अंक के हैं उन्हें 250 शब्दों में लिखना था।

आशा है, आप सभी अपनी और से बेहतर उत्तर लिखकर आये होंगे। लगभग तेरह से साढ़े तेरह हजार के बीच विद्यार्थी IAS Main 2017 की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। और हिन्दी माध्यम के जितने भी विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं उनमें से लगभग 80% विद्यार्थी आगामी 1 नवम्बर को होने वाले अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त नहीं करने के कारण दौड़ से बाहर हो जाएंगे। जैसा कि प्रतिवर्ष होता है।
 
खैर यहाँ पोस्ट लिखने का उद्देश्य यह है कि ये साढ़े तेरह हजार विद्यार्थी GS -1st and 2nd में  जो 150 और 250 शब्दों में उत्तर लिख कर आये हैं उसका मूल्यांकन कैसे होगा कि उन्होंने कितना सही लिखा है और कितना गलत । उन्हें क्या और लिखना चाहिये था , और क्या लिखने से बचना चाहिये था। सही उत्तर क्या होना चाहिये ???

विद्यार्थियों की इन सब शंकाओं का समाधान कौन करेगा ???  क्या वे शिक्षक या कोचिंग संस्थान भी नहीं करेंगे जहाँ वे पढ़े हैं ??? जहाँ उन्होंने हजारों लाखों रुपये फीस जमा करायी है। मेने अपनी पिछली दोनो पोस्ट में भी यही सवाल उठाया है कि ये सभी शिक्षक और संस्थान ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की तो उत्तर कुंजी अपनी साइट पर और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो फिर निबंधात्मक प्रश्नों की उत्तर कुंजी क्यों जारी नहीं करते ??? उस समय ये क्यों चुप्पी साध लेते हैं या किसी बिल में घुस जाते हैं ???

मैं इस पोस्ट में ज्यादा बातें फिर से नहीं दोहराऊंगा , इस विषय पर मेरी पिछली पोस्ट आप सभी विद्यार्थी मेरी fb आईडी
Yogendra Barthunia Divya Rudraksh पर जाकर पढ़ सकते हैं।

पोस्ट को समाप्त करने से पहले फिर कहना चाहता हूं कि जो भी विद्यार्थी IAS RAS MPPSC या UPPSC की परीक्षा दे रहे हैं या जो अगले Attempt के लिये तैयारी कर रहे हैं वे उन शिक्षक या संस्थान जो IAS RAS MPPSC या UPPSC की तैयारी करवा रहे हैं ,  के पास ये पेपर लेकर जाएं और उनसे उत्तर कुंजी की मांग करें ,  जिससे आप मूल्यांकन कर सको की आप कितना सही लिख कर आये हो । 

साथ ही ये भी मूल्यांकन हो जाएगा कि जिन शिक्षक या संस्थान से आप पढ़ रहे हो वो #स्वयं इन प्रश्नों के उत्तर लिखने में सक्षम भी हैं या नहीं । यदि नहीं तो भविष्य आपका है और समय अमूल्य है   , स्वयं विचार करें।

Yogendra Barthunia
Divya Rudraksh Institute of English
Jaipur , PH - 8233955973 , 7976022816

No comments:

Post a Comment